नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के विरोध में लगे नारे

0
162

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा शहीद त्रिमूर्ति स्थल पर सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के नाम पर दिवंगत मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खा एवं हरिदेव जोशी की अनावरण पट्टीका से छेड़छाड़ एवं बदनियत से तोड़ने का मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध में त्रिमूर्ति स्मारक पर नारे लगाए और कहा कि हमें पुरानी अनावरण वाली साबुत या क्षत-विक्षतपट्टीका दिखा दे तो यह विरोध नहीं करेंगा जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया एवं अखबारों में खबर चलने के पश्चात शाहपुरा के कांग्रेस पार्टी ने अनावरण पट्टिका से छेड़छाड़ करने को लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन उपखंड कार्यालय में सौंपा
शाहपुरा में त्रिमूर्ति स्मारक पर वर्षों से लगी हुई अमर शहीदों की मूर्तियों का सौंदर्यकरण एवं जीर्णोद्धार करने के दौरान अनावरण पट्टिका से छेड़छाड़ हेतु कांग्रेस जनों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर संदीप सोंनगरा बालमुकुंद तोषनीवालके नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता संदीप जीनगर ने बताया कि कहां की स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी बारहठ परिवार का त्रिमूर्ति स्मारक त्रिमूर्ति चौराहे पर बना हुआ है जिसका लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरदेव जोशी और श्री बरकतुल्ला खा के कर कमलों द्वारा किया गया था। जिसकी अनावरण पट्टिका भी त्रिमूर्ति स्मारक पर लगी हुयी थी। वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी द्वारा त्रिमूर्ति स्मारक के जीर्णोद्वार के नाम पर उक्त अनावरण पट्टिका से छेड़छाड करते हुये उसको मौके से हटवा दिया है, जो कि कानून संगत नहीं है। उक्त कृत्य निन्दनीय है।
ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि शहीद स्मारक को राजनिती का अखाडा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्रियों की अनावरण पटिका हटाना कतई उचित नहीं है। नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने बताया कि अनावरण पटिका को अविलम्ब वापस लगवाते हुये उक्त निन्दनीय कृत्य में संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये जाकि भविष्य में की इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, युवा नेता संदीप जीनगर, नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, रामेश्वर लाल सोलंकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पार्षद हमीद खान, रमेश सेन, सद्दीक पठान, नमन ओझा मुबारिक हुसैन, डॉ इशाक खान,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, शंकर खटीक, रमेश शर्मा, नगर महामंत्री आनंद सेठी, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, नगर महामंत्री ओम सिंधी, हितेश शर्मा, चांद खान, सौरभ शर्मा, धनराज जीनगर, राजू उस्ता, गुड्डू खान, मोहम्मद अली, वैभव मिश्रा, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इमरान खां, मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]