स्केटिंग खिलाड़ियों का किया सम्मान

0
127

हनुमानगढ़। 24 से 28 अप्रैल तक अमृतसर के द व्हील्स स्केटिंग रिंक में पांचवी रैंकिंग (इंडिया स्केट) रोलर स्केटिंग (राष्ट्रीय स्तर) प्रतियोगिता में सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के स्केटिंग खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ पहुंचने पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया। उक्त राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने फाइनल्स, सेमीफाइनल्स एवं क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशस्ति पत्र एवं इंडिया स्केट का बैग सम्मान स्वरूप दिया गया। स्केटिंग कोच डा. संजय सूर्यवंशी ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों ने रिंग एवं रोड दोनों ही रेसों में राजस्थान की ओर से खेलते हुए बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया और आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने मैडल की दावेदारी प्रदर्शित की। उक्त प्रतियोगिता में तन्मय, यशदीप चौधरी, प्रियंका, ईशान, प्रियांशी कुश पूनिया, यशस्वी पारीक, आकाशदीप कड़वासरा, माहिम, वैभव, दीक्षांत, युवराज, सायशा, लक्ष्य पारिक, न्योनिका कामरा, नमनदीप सिंह, मौलिक सिंगाठिया, मनुराज कटारिया, हिमांशु, सौरभ लोहमरोर, अभिनव सिंह, सौम्या ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।