सोलह हजार आहुतिया वैदिक मंत्रो के साथ हवन कुंड में होगी प्रदान

131

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत के भीमनगर मीणा का खेड़ा मैं भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार एवं शिखर स्वर्ण कलश धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु यज्ञ 29 अप्रैल से 3 मई तक मंत्रोचार के साथ आरंभ हुआ जानकारी के अनुसार मीणा का खेड़ा में भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर पांच दिवसीय पंचकुंडीय महायज्ञ का आरंभ पांच वैदिक शास्त्रीय द्वारा धार्मिक मंत्रोचार के साथ 25 धर्म अनुयायियों के साथ आज दूसरे दिवस में 3हजार वैदिक मंत्रों के साथ घी की आहुतियां प्रदान की गई और एक सुर में भगवान के मित्रों पर स्वाहा का शब्द गुंजाइमन रहा लक्ष्मी नारायण भगवान का पत्र एवं फलदिवास किया गया। गौरतलब है की लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप पंचवेदी का निर्माण विधि विधान के साथ हुआ एवं प्रत्येक वेदी पर पांच नर नारी के जोड़े द्वारा वेदी विराजित होकर विधिवततिलक मोली अक्षत के साथ संकल्प लेकर विष्णु महायज्ञ के भागीदार बने।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।