वायु सेना तैयार है केवल सरकार का इशारा चाहिए-अरूप राहा

406

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि रफाल किस्म के लड़ाकू जहाज पर दुनिया की हर वायुसेना को गर्व होगा। खुशी है कि रफाल को लेकर समझौता हो गया है।

राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास इतनी ताकत है कि वह अपने दुश्मनों को सजा दे सके। यह सरकार को तय करना है कि वह इस ताकत का प्रयोग करे या न करे। राहा ने कहा कि पठानकोट में एयरबेस पर हमला हमारे लिए एक धक्का था।

वायुसेना प्रमुख राहा ने कहा कि 1962 में वायुसेना का प्रयोग करने के पहले यह सोचा गया था कि इससे स्थिति और खराब हो जाएगी।