संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा में सामूहिक रूप से देशभक्ति गीतों का गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि मां भारती के चरणो में दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परमेश्वर प्रसाद कुमावत, वीरेंद्र सिंह, शारीरिक पवन कुमार छीपा, गरिमा चौहान, नौरती कुमारी रेगर एवं कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधारे रामा कुमावत, देवीलाल कुमावत, छाई लाल कुमावत, पप्पू नायक, परमेश्वर कुमावत, नंदकिशोर शर्मा, लक्ष्मी नारायण कुमावत, लालाराम तेली, श्रवण कुमावत आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में छाई लाल कुमावत ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अंत में भैया बहनों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं