Fact Check: क्या सिंगर शुभ ने उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक? देखें ये VIDEO

शुभनीत के लिए विवादों से जुड़ाव कोई पहली दफा नहीं है। इससे पहले भी शुभनीत ने भारत विरोधी काम किए हैं. पिछले महीने शुभनीत ने अपने सोशल मीडिया पर भारत का एक नक्शा पोस्ट किया था।

0
292

भारतीय मूल के कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह (Shubhneet Singh) इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या से जुड़े विवादी चित्र के कारण एकबार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। जिसको पहली नजर में देखने से ऐसा ही लगता है जैसे उनकी हुडी पर बना चित्र इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ा है। हालांकि ऐसा है नहीं..तो फिर क्यों वायरल हैं तस्वीरें..आइए आपको हम इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हैं.

दावा किया जा रहा है कि शुभ ने जिस हुडी को लहराया है, उस पर पंजाब का मानचित्र और उस मानचित्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की आर्ट बनी हुई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभनीत सिंह एक हुडी दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मराठा नहीं रुकेंगे…तेज हुई हिंसक गतिविधियां, 13 दिनों में 25 आत्महत्याएं, जानें पूरा मामला?

इसको लेकर दावा किया जाने लगा कि हुडी में सतवंत और बेअंत द्वारा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है। इंटरनेट पर खालिस्तानी एक्स अकाउंट शेरेपंजाबयूके ने शुभ का स्वेटशर्ट पहने हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस अकाउंट को अब भारत में सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Birthday: ऑडिशन से नहीं, सुदंर आंखें देखकर मिला था ऐश को फिल्मों में काम

क्या है वायरल तस्वीरों का सच
रैपर शुभ ने जो हुडी पकड़ी हुई थी उस पर सिर्फ पंजाब का नक्शा बना हुआ था, उसपर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ा आर्ट नहीं था। इस हुडी में पंजाब के सभी जिले बने हुए थे, जो कि कन्सर्ट के दौरान किसी दर्शक ने शुभ को दी थी। शुभ ने जो हुडी लहराई है और जिस हुडी को लेकर दावा किया जा रहा है, वे बिलकुल एक जैसी दिखती हैं। ऐसे में यह दावा एकदम फर्जी है। वहीं, इंदिरा गांधी की हत्या की आर्ट वाली जिस हुडी की बात हो रही है, उसे एक खालिस्तान समर्थक ‘अकाल क्लोथिंग’ नाम की कम्पनी ने बनाया है। अकाल क्लोथिंग ने यह वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी डाला है। हालांकि भारत में इसका विरोध जोरों पर है। बॉलीवुड स्टार से लेकर आम नागरिक तक शुभ का विरोध कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

रैपर शुभ ने क्या दिया जवाब
इंदिरा गांधी की हत्या की आर्ट वाली जिस हुडी की बात हो रही है उसपर शुभ ने जवाब देते हुए अपने इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर लिखा-इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कुछ भी करता हूं, कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके। मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या था।


शुभनीत के लिए विवादों से जुड़ाव कोई पहली दफा नहीं है। इससे पहले भी शुभनीत ने भारत विरोधी काम किए हैं. पिछले महीने शुभनीत ने अपने सोशल मीडिया पर भारत का एक नक्शा पोस्ट किया था। इसपर काफी बवाल हुआ था.तब भी लोगों ने जमकर कनाडाई सिंगर को खरी-खोटी सुनाई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।