सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन 1352वी जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान

0
248

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय सिन्धू सभा भीलवाड़ा द्वारा अखंड भारत के पश्चिमी प्राचिर के रक्षक सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन की 1352वी जयंती की पुर्व संध्या पर हेमू कालानी सर्किल पर दीपदान किया गया। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि इस अवसर वरिष्ठ साहित्यकार गुलाब मीरचन्दानी ने सम्बोधित करते हुए सिन्ध व दाहिर सेन के इतिहास के बारे मे वृस्तित जानकारी दी। कार्यक्रम को भगवान नथरानी, डा एस. के लोहानी, वीरुमल पुरशानी, पवन ठाकुर, सुरेश लोन्गवानी ने सम्बोधित किया।
मंच संचालन राजकुमार खुशलानी ने किया।इस कार्यक्रम मे सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेशचंद्र सभनानी, तुलसीदास नथरानी,पार्षद किशोर सोनी, पूर्व पार्षद कैलाश कृपलानी,जितेंद्र रंगलानी,महाराज चंदन शर्मा, ओम गुलाबानी, ईश्वर दास कोडवानी, घनश्याम शामनानी, नारायण दास खुबवानी, अनिल मेलवानी,दीपेश दत्ता,नरेंद्र रामचंदानी, नाका रामसिंगानी, पंकज हेमराजानी, मनोज बहरवानी, मनीष सबदानी, नरेश खेराजानी, अनिल शर्मा,परमानंद तनवानी, गोपाल माखीजा, आशीष चंदवानी,राजकुमार गुरनानी, राजकुमार भावनानी,इंदिरा गांधी, कविता लोहानी, इन्दु दीदी आदि समाजसेवी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।