सिंधी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न

0
190

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषदए नई दिल्ली द्वारा आयोजित पूरे भारतवर्ष में रविवार 20 फरवरी को एक साथ सिंधी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न की गई। राजस्थान के 18 केंद्रों पर हो रही परीक्षा में से हनुमानगढ़ टाउन के पंजाबी मोहल्ला स्थित किलकारी प्ले स्कूल में भी यह परीक्षा व्यवस्थित रुप से संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मनोहर लाल बाबाणी, विद्यालय के सुप्रिडेंट घनश्याम दास मेघवाणी एवं 2 विद्यार्थियों की निगरानी में प्रश्न पत्र का बंडल खोला गया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस परीक्षा में कुल 116 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों में भी अपनी भाषा के प्रति परीक्षा देने के लिए उत्साह दिखाई दिया।  पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि यह परीक्षा पूरे भारत देश में एक साथ आयोजित हो रही है यह राजस्थान के 18 केंद्रों पर स्थापित हो रही है इसमें कुल 1817 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं यह हमारे समाज के लिएज़ गर्व की बात है इस परीक्षा के द्वारा हमारे सिंधी समाज के बच्चे हमारा सिंधी इतिहास, शख्सियत, देवी देवता, लेखकों, कवियों, गीत संगीत एवं अन्य समाज से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी सीख रहे हैं। परीक्षा प्रभारी घनश्याम दास ने बताया कि इन कोर्स में किसी भी उम्र के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं इसके लिए बोर्ड परीक्षा की तरह ही निर्धारित तिथियों में आवेदन लिया जाता है और परीक्षा भी बोर्ड परीक्षाओं की तरह संपन्न कराई जाती है।  इस परीक्षा में समाज के गणमान्य नागरिकों में पवन टेकवानी, मुरलीधर सखिजा, सुनील गंगवानी, राजकुमार नानकानी एवं अध्यापकों के रूप में दिव्यांश, वर्षा करमचंदानी, रीना गेहानी, मधु गांधी, वीरेंद्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।