सिंधी बाल संस्कार शिविर की शुरूवात की गई

0
183

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत गांधीनगर हनुमानगढ़ द्वारा बच्चों में सिंधी भाषा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सिंधी बाल संस्कार शिविर की शुरूवात की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, सिंधी पंचायत से किशनलाल मुखी, किशनलाल गावस्कर, किशोर, राम थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा भगवान झुल्लेलाल के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। आयोजकों ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षका जया प्रघनानी, पूजा, ज्योती, मोहिनी, रानी, भूमि व कोमल द्वारा रोजाना बच्चों को योग सिखाया जायेगा। साथ ही गीत संगीत नाटक का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को सिंधी भाषा से जोड़ने के उद्देश्य से सिंधी भाषा सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है। सोमवार को शिविर के उद्धाटन पर बच्चों को सिंधी पुस्तके देकर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि यह शिविर 27 मई से 3 जून तक नियमित रूप से श्री झुलेलाल धर्मशाला में चलेगा। समापन पर बच्चों द्वारा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।