सिंधी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

0
197

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी (रजि.) एवं भारतीय सिंधु सभा हनुमानगढ़ टाउन के सहयोग से आज सिंधी समाज के बच्चों के लिए सिंधी समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी एवं भारतीय सिंधु सभा के भाषा व साहित्य मंत्री डॉ प्रदीप गेहानी ने झूलेलाल प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप गेहानी ने बताया कि यह आठ दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर पूरे राजस्थान में भारतीय सिंधु सभा के नेतृत्व में पूज्य सिन्धी पंचायत सोसायटी के सानिध्य में चलाए जा रहे हैं। इन कैम्प के माध्यम से  हम लोग सिंधी समाज के बच्चों को सिंधी भाषा का ज्ञान, हमारे सिंधी शहीदों के बारे में, सिंधी साहित्य व सांस्कृतिक उपलब्धियों के बारे में ज्ञान करवाते हैं। साथ ही मनोरंजनात्मक कार्यक्रम खेलकूद, भजन, संगीत, ढोलक, सिंधी गीत आदि सिखाये जाते है । कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम दास मेघवानी ने बताया कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य सिंधी भाषा का प्रचार प्रसार करना एवं सिन्धी समाज के बच्चों को सिन्धी संस्कृति एवं साहित्य का ज्ञान करवाना है। यह कैम्प आठ दिन का रखा गया है। प्रतिदिन बच्चों को विभिन्न प्रकार के ज्ञान के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम जैसे सिन्धी खेल, सिन्धी पकवान करवाते हुए बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का लाभ मिलता है। बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं । सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी ने बताया कि समाज में ऐसे कार्यक्रम से समाज के बच्चों में एक नई उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होता है और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मनोहर बाबानी, संरक्षक मुरलीधर हरवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक रतनलाल वाधवानी एवं अन्य पदाधिकारी पवन टेकवानी, मुरलीधर सखीजा, सेवा राम वाधवानी, बालकिशन करमचंदानी, गोविन्द राम टेकवानी, गेहिमल बजाज, किशोर मेठवानी, नरेंद्र कुमार एडवोकेट, सोनू गंगवानी, चन्द्र भारवानी, ललित प्रेमजानी, जयकिशन आयलानी, रूप चंद,मोहन भारवानी, पुरुषोत्तम तुलसानी, वर्षा करमचंदानी, अनिता तेजवानी, तुलसी ज्ञानानी, आशु प्रेमजानी, सोना भागनानी, अशोक खेमनानी,पूजा बाबानी, यतिन सखिजा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।