हनुमानगढ़। आधुनिक समय में जहां शादियों में अनावश्यक खर्च और दिखावे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, वहीं चक हरिपुरा गांव में एक मिसाल पेश करते हुए राजेन्द्र कुमार पुत्र हंसराज भाट का विवाह महज एक रुपया शगुन और एक नारियल के साथ सम्पन्न हुआ। वधू मीना, पुत्री नानूराम भाट, के साथ हुए इस पावन विवाह ने समाज में सादगीपूर्ण आयोजनों का संदेश दिया।यह विवाह समारोह अत्यंत सादगी से सम्पन्न हुआ, जिसमें न कोई तड़क-भड़क थी और न ही किसी प्रकार का अनावश्यक खर्च। विवाह के दौरान नाते-रिश्तेदारों और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित रहे और नवविवाहित दंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में व्यर्थ खर्च की परंपरा पर अंकुश लगेगा और विवाह को सहज, सरल और पवित्र रूप में मनाने की प्रेरणा मिलेगी।विवाह समारोह में हंसराज, जगदीश भाट, कृष्ण बामण, हाकम भाट, रूपराम भाट, राजकुमार, ताराचंद, मोहन भाट, बाबूलाल, राजेश, फोजीराम तथा पवन सहित कई गणमान्य लोग साक्षी बने। सभी ने इस अनूठे विवाह की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सादगीपूर्ण विवाह से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और आमजन में विवाह जैसे पवित्र बंधन को अनावश्यक खर्च और दिखावे से मुक्त कराने का संदेश प्रसारित होगा।समारोह के दौरान परिजनों और मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि समाज में ऐसे ही सरल और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि विवाह केवल रीति-रिवाजों तक सीमित रहे और सामाजिक आर्थिक बोझ न बने।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।