लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल की सिल्वर जुबली समारोह पूर्वक मनाई

0
176

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल की सिल्वर जुबली (25वीं वर्षगांठ) समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित करती मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मप्रांत (बिशप) ऑसवॉल्ड लुईस थे। विशिष्ट अतिथि लिटल फ्लॉवर शिक्षा समिति प्रधान फादर साजू अगस्तीयन, सचिव फादर जॉबी व व्यवस्थापक फादर शान थे। प्रधानाचार्य फादर बैनी थॉमस ने बताया कि लिटल फ्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल 1999 में एक मकान में शुरू किया गया था। आज विद्यालय 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। वर्तमान में विद्यालय में करीब 1300 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय की उन्नति में क्षेत्र के लोगों का बड़ा योगदान है। इस उपलक्ष्य में सेंट मदर टेरेसा चैरिटी क्लब शुरू किया गया है। भविष्य में संस्था-क्लब की ओर से विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के मामले में विद्यालय पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विद्यालय का मुख्य लक्ष्य बच्चों को संस्कारी व अच्छे नागरिक बनाना हैं। क्योंकि जो बच्चे उच्च शिक्षित हो जाते हैं वह कभी मुडक़र पीछे नहीं देखते।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।