कोटड़ी चारभुजा नाथ के चांदी की बांसुरी एवं छप्पन भोग का आयोजन

0
157

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में श्री चारभुजा नाथ के सैकड़ों भक्तों ने चांदी की बांसुरी एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जानकारी के अनुसार कोटडी में राजस्थान के प्रसिद्ध कोटडी श्याम श्री चारभुजा नाथ के चित्तौड़ से आए जगदीश स्वर्णकार के परिवार ने अपनी मनोरथ पूर्ण होने पर प्रकाश दीपक भारत रवि शंकर लक्ष्मी उमा सोनू पूजा रूणवाल कुटुम सहित श्री चारभुजा नाथ के ढाई सौ ग्राम की चांदी की बांसुरी की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ नाचते गाते गुलाब की पंखुड़ी की पुष्प वर्षा करते हुए भगवान श्रीचारभुजा नाथ के जयकारे लगाते हुए नंगे पांव मंदिर में पहुंचे जहां छप्पन भोग के आयोजन के साथ चांदी की बांसुरी धार्मिक विधि विधान से श्री चारभुजानाथ के पाराशर पंडित को परंपरा के अनुसार सोपी महाआरती के पश्चात सैकड़ों भक्तों ने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए छप्पन भोग के दर्शन किए एवं चांदी की बांसुरी को प्रणाम किया महाप्रसाद एवं पंगत प्रसाद का का वितरण किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।