दमदमी टकसाल मुखी बाबा रामसिंह का  सिक्ख संगत ने किया स्वागत

282
????????????????????????????????????
बाबा रामसिंह ने बच्चो को गुरमत की शिक्षा देने का किया आह्वान
हनुमानगढ़। अमृतसर से हजूर साहिब जा रहे दमदमी टकसाल मुखी (अमृतसर) संत बाबा रामसिंह का अबोहर रोड पर स्थित गुरमत विद्यालय गुरुद्वारा गुसागर साहिब में शनिवार सिक्ख संगत द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गुरुद्वारा गुर सागर साहिब के मुख्य सेवादार बाबा हरप्रीत सिंह की अगुवाई में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए संत बाबा रामसिंह ने कहा कि जिस भूमि पर दस पातशाही का ज्योति स्वरूप धन गुरुग्रन्थ साब गरीब नवाज सच्चे पातशाह का प्रकाश होता है वो भूमि पुज्यनीय हो जाती है।उन्होंने सिक्ख संगतों को इधर उधर भटकने के बजाय गुरुग्रन्थ साहिब की शरण मे आने की नसीहत देते हुए अपने बच्चो को गुरमत की शिक्षा आवश्यक रूप से दिलवाने के आह्वान किया।गुरुद्वारा गुर सागर साहिब के मुख्य सेवादार बाबा हरप्रीत सिंह ने बताया कि अबोहर रोड पर निर्माणधीन गुरुघर का निर्माण जनसहयोग से करवाया जाएगा जिसमे 5 से 20 साल के बच्चो को गुरबाणी व कथा कीर्तन निशुल्क सिखलाया जाएगा इसके साथ साथ इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो के लिए 24 घण्टे लंगर के साथ साथ निशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।इस दौरान बाबा हरप्रीत सिंह द्वारा संत बाबा रामसिंह को निर्माणाधीन गुरुघर की भूमि का निरीक्षण करवाया गया और गुरुघर निर्माण पर चर्चा की गई।इन दौरान एडवोकेट कुलदीप सिंह मक्कासर, लालचंद धांधल,पाला सिंह,जंट्टा सिंह,दयाल सिंह,बाबा गुरप्रीत सिंह,बाबा सुखविंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह जोड़किया,सुखविंदर सिंह,वीरसिंह,भजन सिंह, सुखविंदर सिंह,चानन सिंह,यादविंदर सिंह वड़िंग, लवदीप सिंह,जनकराज सिंह,अंगद सिंह,रविंद्रपाल सिंह,गुरप्रताप सिंह,भूरा सिंह,रणधीर सिंह,रामकुमार आदि मौजूद थे।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा रामसिंह का सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।