उतराखंड: पुलिस का नाम सुनते ही सबसे पहले सुरक्षा का ख्याल ही आता है और इसका जीता-जागता परिणाम है नैनिताल से वायरल हो ये वीडियो। इस वीडियो में एक जांबाज पुलिसकर्मी मुस्लिम युवक को भीड़ से बचाता दिख रहा है। ये पूरा मामला दो धर्मों से जुड़ा हुआ है।
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरता ये वीडियो नैनीताल जिले के रामनगर का है। भीड़ के उग्र होने का कारण हिंदु-मुस्लिम लड़का-लड़की का आपत्तिजनक स्थिति में मिलना बताया जा रहा है। इस पूरी घटना में सिख पुलिसकर्मी का खूब तारिफ हो रही है।
पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है, जब मुस्लिम युवक हिंदू लड़की से मिलने रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर गर्जियादेवी मंदिर गया था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई और वे प्रेमी युगल को सबक सिखाने के लिए मंदिर पहुंच गए।
क्षेत्र में हंगामा होने की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे। वहां, हिंदू समुदाय के उग्र हो गए लोग लड़का-लड़की के कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में मिलने का आरोप लगाते उन पर हमले की तैयारी कर रहे थे।
कुमार ने कहा कि उपनिरीक्षक सिंह तुरंत प्रेमी जोड़े की मदद के लिए दौड़े और उन्होंने मुस्लिम युवक को अपने पास खींच लिया और भीड़ से बचाते हुए थाने लाए मामले की जांच के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट रहा है और ऐसे पुलिसकर्मियों की जांबाजी को सलाम कर रहा है। जो अपने मुल्क के लोगों में बिना भेदभाव किए उनको सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं।
पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह को बहादुरी के कृत्य के लिए 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो का इस्तेमाल सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस की जांबाजी पर भीड़ ने लगाए मुर्दाबाद के नारे-
गगनदीप की सूझबूझ और साहस को भीड़ ने हाय-हाय के नारों से सलामी दी। दरअसल, वीडियो में साफतौर से सुना जा रहा है कि जब गगनदीप भीड़ से मुस्लिम लड़के को बचाते दिख रहे हैं तो आक्रोशित भीड़ उसे मारती दिख रही है। पुलिसकर्मियों के बीचबचाव के बाद जब भीड़ के हाथ कुछ नहीं लगा तो मौजूदा लोग पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने में व्यस्त हो गया।
आपको बताते चले इस वायरल होते वीडियो के कई ऐंगल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें से एक गगनदीप सिंह का वीडियो है जो सिख समुदाय द्वारा खूब लाइक को शेयर किया जा रहा है। वहीं दूसरा वीडियो लड़की का जहां भगवा कपड़े पहनी भीड़ लड़का-लड़की को गाली-गलौच करती दिखाई दे रही है।
इस घटना का तीसरा वीडियो भी है जो पुलिस अधिकारियों की लड़की के चरित्र पर सवाल खड़े करते की है। जिसकी सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है। फिलहाल गगगदीप सिंह जैसे पुलिसकर्मी की हम भी तारिफ करते हैं और आशा करते हैं पुलिस विभाग ऐसी ही ड्यूटी करता रहे ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित समझे।
ये भी पढ़ें:
- जल्द आ रहा है KBC-10, करोड़पति बनने के लिए इन तरीको से ले शो में हिस्सा
- हैरान कर देगा अमेरिका का रक्षा बजट, भारत से लगभग 16 गुना अधिक
- 29 मई तक लू की चपेट में राजस्थान, हर शहर का पारा 42 डिग्री के पार
- गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज, सरकार ने बताई ये वजह
- गर्मी में उठाए मैंगो स्ट्रॉबेरी स्मूदी का लुफ्त
- निपाह वायरस से बचना है तो इन फलों को भूलकर भी न खाएं
- Oneplus 6 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये 11 बातें
- Video: ढ़िचैक पूजा ने गाया धोनी के लिए ये बेसुरा गाना, तेजी से हो रहा है वायरल
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
- महात्मा गांधी को अपने अंदाज में करें याद, घर बैठे सरकार देगी आपको हजारों रूपयों तक का चैक
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं