हिंदु-मुस्लिम प्रेमी जोड़े को भीड़ से बचाकर खूब सुर्खियां बटोर रहा ये सिख ऑफिसर, देखें ये VIDEO

0
563

उतराखंड: पुलिस का नाम सुनते ही सबसे पहले सुरक्षा का ख्याल ही आता है और इसका जीता-जागता परिणाम है नैनिताल से वायरल हो ये वीडियो। इस वीडियो में एक जांबाज पुलिसकर्मी मुस्लिम युवक को भीड़ से बचाता दिख रहा है। ये पूरा मामला दो धर्मों से जुड़ा हुआ है।

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरता ये वीडियो नैनीताल जिले के रामनगर का है। भीड़ के उग्र होने का कारण हिंदु-मुस्लिम लड़का-लड़की का आपत्तिजनक स्थिति में मिलना बताया जा रहा है। इस पूरी घटना में सिख पुलिसकर्मी का खूब तारिफ हो रही है।

पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है, जब मुस्लिम युवक हिंदू लड़की से मिलने रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर गर्जियादेवी मंदिर गया था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लग गई और वे प्रेमी युगल को सबक सिखाने के लिए मंदिर पहुंच गए।

क्षेत्र में हंगामा होने की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे। वहां, हिंदू समुदाय के उग्र हो गए लोग लड़का-लड़की के कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में मिलने का आरोप लगाते उन पर हमले की तैयारी कर रहे थे।
bfd4daa3-9845-4d99-b650-1d8bf6d71f86
कुमार ने कहा कि उपनिरीक्षक सिंह तुरंत प्रेमी जोड़े की मदद के लिए दौड़े और उन्होंने मुस्लिम युवक को अपने पास खींच लिया और भीड़ से बचाते हुए थाने लाए मामले की जांच के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट रहा है और ऐसे पुलिसकर्मियों की जांबाजी को सलाम कर रहा है। जो अपने मुल्क के लोगों में बिना भेदभाव किए उनको सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं।


पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह को बहादुरी के कृत्य के लिए 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो का इस्तेमाल सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस की जांबाजी पर भीड़ ने लगाए मुर्दाबाद के नारे-
गगनदीप की सूझबूझ और साहस को भीड़ ने हाय-हाय के नारों से सलामी दी। दरअसल, वीडियो में साफतौर से सुना जा रहा है कि जब गगनदीप भीड़ से मुस्लिम लड़के को बचाते दिख रहे हैं तो आक्रोशित भीड़ उसे मारती दिख रही है। पुलिसकर्मियों के बीचबचाव के बाद जब भीड़ के हाथ कुछ नहीं लगा तो मौजूदा लोग पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने में व्यस्त हो गया।


आपको बताते चले इस वायरल होते वीडियो के कई ऐंगल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें से एक गगनदीप सिंह का वीडियो है जो सिख समुदाय द्वारा खूब लाइक को शेयर किया जा रहा है। वहीं दूसरा वीडियो लड़की का जहां भगवा कपड़े पहनी भीड़ लड़का-लड़की को गाली-गलौच करती दिखाई दे रही है।

_101751423_33207199_1761547130558915_1219389267428507648_o

इस घटना का तीसरा वीडियो भी है जो पुलिस अधिकारियों की लड़की के चरित्र पर सवाल खड़े करते की है। जिसकी सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है। फिलहाल गगगदीप सिंह जैसे पुलिसकर्मी की हम भी तारिफ करते हैं और आशा करते हैं पुलिस विभाग ऐसी ही ड्यूटी करता रहे ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित समझे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं