शुगर मील की स्थापना करने की मांग को लेकर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

0
204
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में शुगर मिल की स्थापना करने की मांग मुखर होने लगी है।सोमवार ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी में संघर्ष समिति के लोगो ने अपनी इस जायज मांग को ओ पूरा करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की।हस्ताक्षर अभियान का आगाज सरपंच रोहित स्वामी ने किया।रोहित स्वामी ने बताया कि श्रीगंगानगर से अलग होकर हनुमानगढ़ को जिला बने लगभग 30 वर्ष हो चुके है परंतु हनुमानगढ़ में शुगर मिल की स्थापना को लेकर कोई प्रयास नही किये गए।महावीर स्वामी ने बताया कि यदि हनुमानगढ़ में शुगर मिल की स्थापना होती है तो किसानो को परम्परागत खेती  गेंहू व धान जिनमे सिंचाई के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है को कम पानी मे सिंचित होने वाली गन्ने की फसल विकल्प के रूप में मिलेगी।गन्ने की फसल से किसानों को विद्युत की बचत होने के साथ साथ मजदूरों, लोकल ट्रक ट्रैक्टर ट्राली सहित छोटे साधनों को रोजगार मिलेगा।
गुरूदेव सिंह ने बताया कि जिले में शुगर मिल की स्थापना होने से पशुओं को चारा,आमजन को सस्ती दरों पर गन्ना व गुड़ चीनी उपलब्ध होने के साथ साथ जमीन की गुणवत्ता में सुधार होगा।शुगर मिल की स्थापना से जिले की आर्थिक सुदड़त्ता मजबूत होगी रोजगार के नए संसाधन स्थापित होंगे।गरूदेव सिंह ने बताया कि जिले में शुगर मिल की स्थापना की मांग को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर आमजन की राय ली जाएगी और अंत मे जनता जनारर्दन की मांग को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।इस दौरान वेदप्रकाश,लीलाधर,पवन,बजरंग,बलराम,राजेन्द्र सिंह,प्रेम सिंह,खजान सिंह,पालाराम,भगवान सिंह,मंगल सिंह,जोग सिंह,गुड्डी देवी,कौशल्या,भागो देवी,रुक्मणी देवी,मोहर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।