23 से 29 अगस्त तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

111

हनुमानगढ़ टाउन की फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी में श्री गो सेवा संस्थान द्वारा गोसेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है । इसके अंतर्गत आज 4.15 बजे धर्म ध्वजा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया।  यह धर्म ध्वज व कलश यात्रा टाउन की नई धान मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजार एवं मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल फाटक गौशाला,बरकत कालोनी में पहुची, 151 कलशो व धर्म ध्वजा को उठाकर महिला व पुरुष नाचते गाते इस यात्रा में शामिल हुए।

रथोे पर सुन्दर सुन्दर संचेतिक झांकियां विराजमान थी,बैंड बाजों व डीजे की मधुर भजनों के संगीत यात्रा निकली। श्रद्धालुओं ने जगह जगह धर्म ध्वजा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।  इस मौके पर श्री गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया यह कथा गौ सेवार्थ की जा रही है,इस कथा का प्रवचन संत राजाराम दसोरी, बीकानेर के मुखारविंद से रोजाना दोपहर 2.15 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी, इसके साथ साथ प्रतिदिन प्रात 5.15 बजे प्रभात फेरी फाटक गौशाला से रवाना होगी । कथा का समापन 29 अगस्त 2024 को होगा व 30 अगस्त 2024 को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद प्रातः 8.00 बजे होगा । सभी धर्म प्रेमी जनता व गो प्रेमियों से नम्र निवेदन है कि गोसेवार्थ श्री मदभागवत कथा में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य करें व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।