251 कलशो की कलश यात्रा से हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आगाज

0
142
हनुमानगढ़। टाउन की श्री गोशाला में प्राचीन श्री गौशाला समिति द्वारा रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गौशाला प्रांगण से आरंभ होकर सुभाष चौक सब्जी मंडी पुलिस थाना लाला जी चौक हिसारिया मार्केट पुरानी नगर पालिका इंदिरा चौक होती हुई गौशाला में पहुंची। गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने बताया कथा के तहत आज रविवार को 251 कलशों  द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण करते हुए मंगल गीत गाते हुए भक्ति संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में आगे राधा कृष्ण, हनुमान जी की झांकी रथ पर निकली । उक्त कथा का आयोजन प्राचीन  श्री गौशाला समिति द्वारा करवाया जा रहा है।  कथा का वाचन बाल संत पूज्य श्री शंकर दास जी के मुखारविंद से किया जायेगा। कथा रोजाना 2:15 बजे से लेकर 5:15 बजे तक होगी  । कथा 4 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक होगी कथा का समापन व भंडारा 10 अप्रैल 2022 रविवार को होगा।  कथा के दौरान प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक नानी बाई रा मायरा की कथा सुनाई जाएगी इसके साथ ही शिव परिवार शिवालय हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नवरात्रों के शुभ अवसर पर की जाएगी  । आज कलश यात्रा में समिति अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल, विजय कुमार रोता नंदीशाला संरक्षक, रमेश बंसल सचिव, भूषण जिंदल उपाध्यक्ष, रमेश जुनेजा सचिव, सुभाष चंद केडिया, संजीव कंदोई, पवन राठी, लूनकरण शर्मा, चंपालाल, निहाल कुमार पारीक, शिव सोनी, संतराम ,हरीश कुमार, सुशील कुमार मिश्रा ,विनोद कुमार खदरिया, संदीप अग्रवाल, रमेश शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, पुजारी विकास चौधरी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।