551 कलशों की भव्य कलश यात्रा से हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आगाज

0
497

हनुमानगढ़ । सनातन धर्म यात्रा के हनुमानगढ़ आगमन पर 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आगाज शुक्रवार को विधिवत भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा के मुख्य यजमान समाजसेवी गौरव शर्मा ने सपरिवार विधिवत पूजा-अर्चना करवाई जिसके पश्चात भव्य 551 कलशो की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे पर भजनों की धुन पर झूमते श्रद्धालु और उनके पीछे-पीछे सिर पर कलश धारण किए महिलाएं और उनसे पीछे हाथों में ध्वजा पकड़े महिलाएं कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। आयोजन समिति के सदस्य विकास गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म यात्रा 1 वर्ष में पूरे राजस्थान के 33 जिलों में प्रवास करेगी जिसमें हनुमानगढ़ तृतीय पड़ाव है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म यात्रा के तहत 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक वैदिक यज्ञ अनुष्ठान, 9:00 से 11:00 बजे तक श्रीमद् भागवत गीता प्रचार-प्रसार, दोपहर 3:00 से साईं 7:00 बजे तक कथा श्रवण एवं रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक जीवनोमुखी एवं राष्ट्रवादी गीत भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ का निशुल्क वितरण धार्मिक ग्रंथों का प्रचार यज्ञ एवं सनातन धर्म उत्थान के आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों से जुड़ने वाले आयोजन होंगे। उक्त आयोजन में रतन जसूजा, राजेन्द्र छाबड़ा, सतीश गोयल, कपिल महला, सुभाष गर्ग,राजेन्द्र श्योराण, विशाल सोनी, सुभाष गर्ग, प्रकाश तंवर, बृजकिशोर तिवाड़ी, हेतराम वर्मा, महावीर जांगिड़ , राजू गोस्वामी, दौलत गुप्ता, गोपी मूंदड़ा ने व्यवस्था संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।