श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन

0
115

हनुमानगढ़। टाउन की प्राचीन ऐतिहासिक गोधाम श्री गौशाला समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन कामधेनु सत्संग भवन में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा श्री गौशाला प्रांगण से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई कथा स्थल गौशाला में पहुंची। गौशाला अध्यक्ष मनोहर बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन पंकज सराफ व कृष्ण सराफ द्वारा 4 जुलाई 2023 से 10 जुलाई   2023 तक रोजाना दोपहर 2 से 6 बजे तक किया जा रहा है। कथा का वाचन बालसंत भोलेबाबा ऋषिकेश वाले अपने मुखारविंद से होगा।

इसके साथ साथ नानी बाई का मायरा का भी आयोजन किया  जा रहा है जो रात्रि को 8 बजे से 10 बजे तक संत विद्या सागर जी महाराज करेगे । दैनिक कार्यक्रम में प्रांत 5 बजे से 6 बजे तक नित्य स्तुति व प्रार्थना, 6 बजे से 7 भे तक प्रभात फेरी  व गो सेवा का रहेगा। 11 जुलाई 2023 को श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ व पूर्णाहूती प्रातः 9 बजे होगी । मंगलवार को 501 कलशों की भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा के आगे बैड बाजो  की धुन पर मधुर संगीत लहरिया के साथ महिलाओं ने लाल रंग के वस्त्र धारण कर सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।

कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर शहरवासियों द्वारा स्वागत किया।  इस मौके पर पंकज सराफ, अजय सराफ, नवीन सराफ, दिनेश सराफ, रमन सराफ, रामा  सराफ, महेंद्र सराफ, संदीप अग्रवाल, रमेश जुनेजा,चंपालाल, विजय रोता,लूणा राम पारीक, रमेश कौशिक, तुलसाराम भाट, भूषण जिंदल, राकेश बंसल,सराफ परिवार एवं गौशाला समिति के सेवादार आदि उपस्थित थे । कलश यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकी रथ पर विराजमान थी। समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने सभी श्रदालु शहरवासी को इस कथा में पहुंचकर कथा को सुनने का अग्रह किया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।