सुख स्मृद्धि व खुशहली की कामना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आगाज

153
हनुमानगढ़। शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहली की कामना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आगाज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। उक्त शोभायात्रा टाउन रघुनाथ मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना होकर कथा स्थल टाउन अम्बेडकर कॉलोनी रेन्बो स्कूल के सामने समपन्न हुई। उक्त शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी तो वही डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते झूमते भजनों पर नाच रहे थे। शोभायात्रा जहां से गुजरी शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्य राजेन्द्र पाल ने बताया कि उक्त श्रीमद् भागवत कथा 15 दिसंबर सें 22 दिसम्बर तक रेनबो स्कूल के सामने आयोजित होगी जिसमें कथावाचक श्री भीकमचंद शास्त्री वृंदावन वाले कथा का गुणगान करेगे। उन्होंने शहरवासियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा का श्रवण कर धर्मलाभ कमाए। इस मौके पर राजेन्द्र पाल, अशोक कुमार ध्वजा वाले, मनोज कुमार पाल, संदीप कुमार पाल व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।