विधि- विधान के साथ रवाना हुआ श्री बालाजी रसोई से श्री श्याम रथ

0
284

श्याम रथ  हीआयोजन की गति का प्रतीक:- तरुण विजय
हनुमानगढ़। मंगलवार सुबह श्री बालाजी रसोई परिवार द्वारा  श्री श्याम रथ रवाना हुआ श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ को लेकर बड़ी ही धूमधाम से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है   इसी का जायजा लेते हुए अध्यक्ष जगदीश राठी ने सुबह 9:15 बजे  श्याम रथ आयोजन  करकर रथ रवाना किया  इस मौके पर शहर के प्रतिनिधि  वह  महिलाएं तथा श्री बालाजी रसोई परिवार के समस्त सदस्य व पदाधिकारी गण मौजूद रहे  मौके पर अध्यक्ष जगदीश राठी व सचिव गुरसेवक सिंह ने बताया कि श्याम रथ रवाना करना आयोजक का मुख्य  प्रचार प्रसार करना है  पार्षद तरुण विजय ने बताया कि श्याम रथ रवाना करना  आयोजन की गति का प्रतीक है  आज मुझे बड़ी ही खुशी है कि  मेरे द्वारा यह सौभाग्य है  कि शुभ   काम हुआ है  इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष जगदीश राठी, सचिव गुरसेवक सिंह, सह सचिव जितेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष लवकेश उपवेजा, पार्षद तरुण विजय , बाल कल्याण समिति सदस्य विजय चौहान,  पूर्व बार संघ उपाध्यक्ष गणेश गिलहोत्रा,समाजसेवी श्याम लाल झंवर, ललित सोनी, विकास अग्रवाल,  सुभाष जिंदल,  मंजू राठी, सोनम राठी , चंचल राठी,  समाजसेवी वंदना शर्मा,  अनुज जिंदल , बस यात्रा प्रभारी नरेश सोनी,  मीडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया,  मनोहर लाल गुप्ता,  श्यामलाल आहूजा  आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।