हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम परिसर में स्थित श्री श्याम मंदिर हनुमानगढ़ धाम सेक्टर नंबर 12 वार्ड नंबर 14 का तेरवा श्री श्याम महोत्सव शनिवार 18 नवंबर 2023 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसके अंतर्गत श्री श्याम प्रभु का विशाल जागरण का शुभारंभ रात्रि 8:15 बजे विधिवत पूजन द्वारा किया गया मुख्य यजमान पंडित हीरालाल शर्मा अनिल अग्रवाल मोहित बलाडिया संजय गुप्ता गगन नागपाल सत्यपाल पारीक भीमसेन शर्मा राजेंद्र बिश्रोई डॉ दीपक अग्रवाल बलराम मैं संयुक्त रूप से पत्नी सहित श्याम प्रभु का विधिवत पूजन करवा कर जागरण का शुभारंभ कियाण्पं
डित विकास शर्मा ललित शर्मा ने पूजन करवाया गणेश वंदना सरस्वती वंदना हनुमानगढ़ के उभरते हुए कलाकार मिस्टर देव chug द्वारा की गई इसके पश्चात कोलकाता से आए हुए आमंत्रित कलाकार विवेक शर्मा ने कन्हैया तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है ,े तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला है मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे शाम आएंगे आदिवासियों पर उपस्थित सैकड़ो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया अंत में स्थानीय कलाकार एडवोकेट कुमार नरेश ने कीर्तन की है रात ,मोर छड़ी लहराई रे आदि भजनों द्वारा बाबा को रिजायाण्का
र्यक्रम में पक्का शर्मा गुल्लू वाला पदमपुर रायसीनगर रिडमलसर हनुमानगढ़ टाउन संगरिया पीलीबंगा से श्याम प्रेमी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे अंत में श्री हनुमान जन कल्याण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा एवं महासचिव भारत भूषण कौशिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाओं दानदाताओं एवं आए हुए श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल राजेंद्र बात्रा बनवारी कूकना कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल नरेश शर्मा गुरचरण सिंह Dhuriya संगठन मंत्री मोहित बलाडिया रामगोपाल गोदारा सम्मानित सदस्य इंद्र मोहन कटारिया वीरेंद्र शर्मा गगन नागपाल संजय गुप्ता नीरज कुमार मलकीत सिंह मान राजकुमार कार्याणि गुरु सेवक सिंह पुरुषोत्तम सोनी राहुल बंसल श्यामसुंदर झंवर नरेश चांडक पंडित विकास शर्मा पंडित ललित शर्मा पंडित मनोज शर्मा सभी बहुत ही शानदार तरीके से व्यवस्थाएं संभाली आरती के पश्चात ठाकुरदास राजकुमार सोनी के सौजन्य से राधा कृष्ण चांदी के लड्डू गोपाल चांदी का सिक्का और 11 चांदी की बांसुरी आंध्र के माध्यम से भक्तों में वितरित की गई हीरे मोतियों से श्याम बाबा की नजर उतार कर प्रसाद के रूप में हीरे मोती श्याम प्रेमियों को बांटे गए हम तुम्हें प्रसाद वितरण किया गया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।