हनुमानगढ़, 11 मार्च। श्री हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा सैक्टर 12 स्थित संकट मोचन बालाजी धाम परिसर में स्थित श्री श्याम मंदिर हनुमानगढ़ धाम में दो दिवसीय श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान श्याम की महिमा का गुणगान किया। महोत्सव का आरंभ 10 मार्च सोमवार को शुक्ल पक्ष की एकादशी को रात्रि में श्री श्याम बाबा के भजन संध्या से हुआ। भजन प्रवाहक कुमार नीरज ने जब ‘फागन आया सारे लाए हैं गुलाल साँवरे’ भजन प्रस्तुत किया, तो भक्तों ने गुलाल की होली खेलते हुए महोत्सव का स्वागत किया। उसके बाद, भक्तों ने श्याम बाबा की फाल्गुन धमाल में “आज ब्रज में होली रे रसिया”, “श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ”, और “सांवरिया आपा होली तो खेला रे” जैसे भजनों पर नाचते हुए खुशी का इज़हार किया।
इस भजन संध्या में भजन प्रवाहक चिंटू कालड़ा, राजू गोयल, और वर्षा कश्यप ने भी अपनी भजन प्रस्तुतियों से भक्तों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में एक अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला, जहाँ भक्तों ने भक्ति संगीत के साथ होली का आनंद लिया। 11 मार्च मंगलवार को प्रातः 10 बजे से श्री श्याम बाबा का भंडारा आयोजन हुआ। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष और निवर्तमान सभापति सुमित रणवां व उनकी धर्मपत्नी पार्षद मंजू रणवां ने बाबा को खीर, चूरमा, कड़ी, खिचड़ी, पूरी, सब्जी, कचोरी और अन्य पकवानों का भोग अर्पित किया। इसके बाद इन पकवानों का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। मन्दिर समिति के सचिव भारतभूषण कौशिक ने बताया कि हर वर्ष इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाती है। श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन क्षेत्रवासियों में एकता और समृद्धि का संदेश देने के उद्देश्य से किया जाता है। इस आयोजन में समिति अध्यक्ष सुमित रणवां का विशेष सहयोग रहता है। इस अवसर पर शेरपाल सिंह, पवन अग्रवाल, नरेश शर्मा, मलकीत मान, सुरेंद्र बंसल, वीरेंद्र शर्मा, रामगोपाल गोदारा, गुरु सेवक सिंह, मोहित वालाडिया, संदीप बिंदल, नीरज कुमार, बनवारी कुकणा, राजेंद्र बत्रा, पंडित विकास शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन ने भक्तों में एक अनोखा उल्लास और भक्ति भाव उत्पन्न किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।