हनुमानगढ़। टाउन के श्री सनातन धर्म महावीर दल धर्मशाला में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा व नानी बाई को मायरो का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास हनुमानगढ़ टाउन में द्वारा किया जा रहा है। नानी बाई रो मायरों के पहले दिन कथावाचक गायत्री विवेक ने कथा का शुभारंभ करते हुए पहले दिन नरसी की जन्म कथा एवं कृष्ण भक्ति के प्रसंग बताए। उन्होंने कहा कि नरसी मेहता की भक्ति से प्रसन्न होकर स्वयं भगवान कृष्ण को नरसी की बेटी नानी बाई का मायरा भरने के लिए आना पड़ा। संगीतमय कथा के दौरान भजन-कीर्तन पर श्रद्धालु झूमने लगे। कथा वाचक मेनारिया ने भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति में विश्वास एवं धैर्य होना चाहिए।
संकट में चिन्ता करने से समस्या का हल नहीं होता, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करने से समाधान होता है। उन्होंने कहा कि भगवान भजन करने वाले भक्त के वश में रहते हैं। शिवमहापुराण कथा के नौवें दिन कथा मे अंनंतानंद स्वामी विवेक आश्रम के संचालक पधारे। कथा वाचक आरती विवेक ने कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है।
अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं। कथावाचक ने श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु यह एक शिव पुराण का स्वरूप हैं। उन्होंने कहा कि अपने चारों ओर सदैव वातावरण शुद्ध रखें। जहां स्वच्छता और शांति होती है, वहां देवताओं का वास होता है। जल, वायु, पेड़ एक चेतन से लेकर जड़ चेतन में आकर एक-दूसरे के सहायक बनते हैं। जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं, वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते।
शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। कहा कि इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात पाप से विमुक्त होना है। आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुचे। कथा सार सुनकर श्रोता झूम उठे। श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक व सचिव प्रहलाद गुप्ता ने बताया 29 से 31 जुलाई तक कथा स्थल पर नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में यह शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
29 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक रात्री 8 बजे से 10 बजे तक कि जायेगी। उन्होंने बताया सावन माह में शिव पुराण कथा का आयोजन शहर के सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारे के लिए की जा रही है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर शिव पुराण कथा एवं नानी बाई को मायरो अवश्य सुने व अपने जीवन को सफल करें । इस शिव पुराण कथा में बालकृष्ण गौल्याण,सुन्दर बंसल, छगन सैनी, पवन खदरिया, परमजीत सिंह,कुलदीप जैन, राज कौशिक,चांदरतन खदरीया आदि सनातन महावीर दल के स्वयंसेवक अपना भरपूर सहयोग दे रहे है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।