श्री शिव महापुराण कथा व नानी बाई को मायरो का आयोजन

0
184

हनुमानगढ़। टाउन के श्री सनातन धर्म महावीर दल धर्मशाला में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा व नानी बाई को मायरो का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास  हनुमानगढ़ टाउन में द्वारा किया जा रहा है। चौथे दिन कथा वाचक आरती विवेक ने  शिव एवं सती के विवाह के बारे में बताया की भगवान शिव के विवाह के बारे में पुराणों में वर्णन मिलता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने सबसे पहले सती से विवाह किया था। भगवान शिव का यह विवाह बड़ी जटिल परिस्थितियों में हुआ था। सती के पिता दक्ष भगवान शिव से अपने पुत्री का विवाह नहीं करना चाहते थे लेकिन ब्रह्मा जी के कहने पर यह विवाह सम्पन्न हो गया। एक दिन राजा दक्ष ने भगवान शिव का अपमान कर दिया जिससे नाराज होकर माता सती ने यज्ञ में कूदकर आत्मदाह कर ली।

इस घटना के बाद भगवान शिव तपस्या में लीन हो गए। श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक व सचिव प्रहलाद गुप्ता ने बताया  29 से 31 जुलाई तक कथा स्थल पर नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर द्वारा किया जाएगा । उन्होने बताया भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में यह शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पुराण कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व नानी बाई को मायरो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक रात्री 8 बजे से 10 बजे तक कि जायेगी। उन्होंने बताया सावन माह में शिव पुराण कथा का आयोजन शहर के सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारे के लिए की जा रही है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर शिव पुराण कथा एवं नानी बाई को मायरो अवश्य सुने व अपने जीवन को सफल करें । इस शिव पुराण कथा में बालकृष्ण गौल्याण,सुन्दर बंसल, छगन सैनी, पवन खदरिया, परमजीत सिंह,कुलदीप जैन, राज कौशिक,चांदरतन खदरीया आदि सनातन महावीर दल के स्वय सेवक अपना भरपूर सहयोग दे रहे है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।