हनुमानगढ़। टाउन के श्री सनातन धर्म महावीर दल धर्मशाला में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा व नानी बाई को मायरो का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास हनुमानगढ़ टाउन में द्वारा किया जा रहा है आज शिव पुराण कथा में समाजसेवी सज्जन कुमार बंसल डीगवाले ने सपरीवार पुजा अर्चना कर शिव पुराण कथा का शुभारम्म्भ करवाया । इस कथा का वाचन विवेक आश्रम श्रीगंगानगर कि गायत्री विवेक द्वारा अपने मुखाबिन्द से कथा का पान करवा रही है । तीसरे दिन की में कथा वाचक आरती विवेक ने नारद चरित्र कि कथा सुनाई। नारद मोह और उनकी भक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि महादेव ने जिस स्थान पर कामदेव को भस्म किया उसी स्थान पर नारद तप करने लगे। तप से कामदेव के भयभीत होने पर नारद को अभिमान हो गया कि उन्होंने काम पर विजय प्राप्त कर ली।
भगवान विष्णु ने माया के द्वारा विश्व मोहिनी स्वयंवर में नारद को आसक्त देखकर वानर रूप दे दिया। जिससे कुपित होकर उन्होंने विष्णु जी को शाप दिया। विष्णु के अवतार भगवार राम को सीता वियोग में वानरों व भालुओं संग 14 वर्ष का जीवन यापन करना पड़ा। गायत्री विवेक ने बताया कि मानव जीवन के कल्याण के लिए पुराण में नारद भक्ति क्रमशः श्रवण, कीर्तन, स्मरण, वंदना, पूजन और आत्म निवेदन का मार्ग है। इस दौरान विवेक ने यज्ञदत्त की कथा सुनाते हुए बच्चों को संस्कारित और सदाचारी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति से जीवन में यश, बल, बुद्धि, विद्या और दीर्घ आयु के साथ ही सुख समृद्धि भी प्राप्ति होती है। श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक व सचिव प्रहलाद गुप्ता ने बताया 29 से 31 जुलाई तक कथा स्थल पर नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर द्वारा किया जाएगा ।
उन्होने बताया भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में यह शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पुराण कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व नानी बाई को मायरो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक रात्री 8 बजे से 10 बजे तक कि जायेगी। उन्होंने बताया सावन माह में शिव पुराण कथा का आयोजन शहर के सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारे के लिए की जा रही है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर शिव पुराण कथा एवं नानी बाई को मायरो अवश्य सुने व अपने जीवन को सफल करें । इस शिव पुराण कथा में बाल कृष्ष गौल्याण,सुन्दर बंसल, छगन सैनी, पवन खदरीया, परमजीत सिंह,कुलदीप जैन, राज कौशिक,चॉदरतन खदरीया आदि सनातन माहवीर दल के स्वय सेवक अपना भरपूर सहयोग दे रहे है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।