श्री सार्वजनिक छठ पूजा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

0
78

हनुमानगढ़। श्री सार्वजनिक छठ पूजा प्रबंध समिति की बैठक हाउसिंग बोर्ड शिव कुटिया में रामेश्वर कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में छठ पर्व को धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। आयोजन समिति सदस्य दिलीप कुमार एवं राम सरमैन ने बताया कि छठ पर्व के तहत 4 नवंबर को शिव कुटिया से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुकेश कुमार गुप्ता ने 5- 5 सदस्यों की अलग-अलग टोलिया बनाकर छठ पर्व को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी। भारत सोनी व मदन कुमार ने उक्त आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नहरी विभाग से मिलकर समुचित व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने विधायक गणेश राज बंसल एवं नगर परिषद सभापति सुमित रणवा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छठ घाट पर जागरण के लिए जगह आवंटित करने का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सभापति सुमित रणवा से मिलकर छठ घाट की साज सज्जा की व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।बैठक में दीपक कुमार सिंटू मिश्रा अनिल कुमार गुप्ता गुरविंदर सिंह क सिंह गुड्डू भैया एडवोकेट उमाशंकर दास विशाल कुमार भारत सोनी दिलीप कुमार रोशन कुमार सिंह धीरज कुमार सिंटू मिश्रा कृपया कुमार रामचंद्र जी दयाशंकर सूरज गब्बर हरिहर भगत अक्षय लाल सोनी रुपेश यादव कमलेश यादव संगम शाही अतुल सोनी पुरुषोत्तम सोनी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।