श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति हनुमानगढ़ की बैठक संपन्न

0
103

हनुमानगढ़। श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन आईटीआई कॉलोनी जय हनुमान मंदिर में पंडित नवीन शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में छठ महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सोप गई। बैठक में सभी सदस्यों के विचारों के बाद सहमति से 14 नवंबर को खुंजा नहर स्थित छठ घाट से भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ-साथ प्रतिभावान छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन करने का भी निर्णय लिया। कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता ने बताया कि भव्य शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी जो खजा छठ घाट से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई दुर्गा मंदिर धर्मशाला में संपन्न होगी। आयोजन समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि छठ महोत्सव वाले दिन आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं बारहवीं में अव्वल अक, राजकीय सेवाओं में चयनित पूर्वांचल समाज की प्रतिमाओं को सम्मानित किया जाएगा। विनोद कुमार खाती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल समाज के लोग सूर्य देव के जयकारों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकलेंगे।

सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 36 कोमो के लोग अपना योगदान बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में टेंट लाइट पानी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए समिति द्वारा विशेष कमेटी बनाकर प्रशासन से मिलने का निर्णय लिया। इस मौके पर मदन कुमार गुड्डू, दिनेश कुमार ,अशोक कुमार, विपिन शर्मा, मनोहर लाल ,विवेक सिंह , संदीप चौधरी, गणेश पासवान, जितेंद्र जीतू, लाल बाबू, भरत सोनी, अक्षय सोनी, अरुण कुमार, अमित मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।