श्रीरामलीला का भूमि पूजन के साथ आगाज, 11 अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन

0
71

हनुमानगढ़। श्री रामलीला समिति रजि. हनुमानगढ़ टाउन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम की लीला का आयोजन 11 अक्टुबर 2023 से किया जायेगा जिसका आगाज श्रीरामलीला रंगमंच पर भूमि पूजन के साथ किया गया। भूमि पूजन के मुख्य अतिथि नगरपरिषद आयुक्त व अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव, नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, बालकृष्ण गोल्याण, डॉ एमपी शर्मा, सचिव दिनेश तलवाड़िया, पवन खदरीया, भवानी चाचाण, सतीश गर्ग, डायरेक्टर प्रेमरत्न पारीक, सुंदर बंसल तिलक राज सुधाकर, प्रेम गोयल, उपडायरेक्टर अशोक मिड्ढा, पार्षद मनोज सैनी व अन्य कलाकारों ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण कर पूजन किया। ज्ञात रहे कि पिछले 63 वर्षों से श्री रामलीला समिति द्वारा श्री रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।

आज पंडित श्रीराम शास्त्री व संजय शास्त्री द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के द्वारा भूमि पूजन किया गया। सचिव दिनेश तलवाडिया ने बताया कि 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रामलीला खेली जाएगी और 24 अक्टूबर को दशहरा मैदान में भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के विशाल पुतले जलाये जायेगे। इस मौके पर कलाकार व समिति के सदस्य सुरेन्द्र तलवाडिया, चांदरत्न खदरीया, बहादुर सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, दीनदयाल टिब्बीवाला, प्रहलाद गुप्ता, ओम स्वामी, बबलू, आनंद जोशी, बालकृष्ण तवाडिया,हेमन्त शर्मा, कुलदीप जैन, भवानी चाचान, दीनदयाल मालपानी, छगन सैन,दीपक धूड़िया, राकेश कुमार, गोपाल शर्मा, द्वारपाल, मोन्टी तलवाडिया, पवन खुराना, सुरेंद्र बेनीवाल,,संजय सैन, अमित तलवाडिया, संदीप बंसल, हरि खदरिया, जीतू मित्तल, पवन बंसल, राजेन्द्र बैद, अशोक अग्रवाल, कमल खदरीया,  आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।