श्री राम कथा का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ

0
102

हनुमानगढ़। श्री श्री पंच महादेव सिद्ध पीठ मइ सन्यास आश्रम धौलीपारल द्वारा ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 स्वामी पूर्णानंद गिरि जी महाराज की 13 वीं वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा का आगाज मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा सन्यास आश्रम से जय श्री राम के जयकारों के साथ रवाना हुई जो गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई सन्यास आश्रम में समपन्न हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे बालाजी महाराज के भजनों पर झूमते श्रद्धालु व पीछे पीछे सिर पर कलश धारण कर महिलाएं शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। आयोजन समिति के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल से 2 मई तक क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामाना के लिए श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे महंत मोतीगिरी जी महाराज के सानिध्य में कथावाचक फलाहारी बाबा अयोध्या कथा का वाचन करेंगे। इसी के तहत संत सम्मेलन व प्रवचन का भी आयोजन होगा, जिसमें स्वामी ओम चैतन्य जी महाराज दौसा, स्वामी गोपालानंद जी महाराज पंजाब, स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज कोलायत, स्वामी दयालगिरी जी महाराज नोहर, डॉ. सज्जन जी महाराज रायसिंहनगर, पंडित दयानंद जी महाराज संस्कृत महाविद्यउालय संगरिया भाग लेगे। उन्होने बताया कि 2 मई को भव्य हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भण्डारे को ग्रहण करेगे। उन्होने आमजन से अपील की है कि उक्त आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ उठाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।