हनुमानगढ़। श्री पीरखाना बाबा श्याम सिंह कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन में श्री पीरखाना कमेटी श्याम सिंह कालोनी के बैनर तले शुक्रवार को स्नेह मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप गद्दीदार बाबा संदीप गर्ग डबवाली वाले, मुख्य सेवादार बाबा श्री सुरेश जैन टाऊन वाले, पवन गोयल प्रबंध निदेशक गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़, संतोष बंसल पार्षद व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष , राम गोयल अध्यक्ष श्री पीरखाना समिति टाऊन उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सोमप्रकाश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां भगवती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। समिति उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंगला ने अपने उदबोधन भाषण से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से श्री पीरखाना सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध मनीष अग्रवाल को चुना गया। समिति के वर्तमान अध्यक्ष सोमप्रकाश अग्रवाल को समिति संरक्षक का ताज पहनाया गया। वक्ताओं ने अपने उदबोधन में निर्वाचित अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को नववर्ष की पावन बेला पर बधाई देते हुए श्री पीरखाना समिति की अध्यात्मिक व समाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने पीरखाना मे कभी भी किसी भी समय यथासंभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का भी विश्वास दिलाया। समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्रपाल गर्ग ने श्री पीरखाना मे लाखों रूपये की लागत से बनने वाले भोलेनाथ मन्दिर की जानकारी दी । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पीरखाना सेवा समिति के जूता स्टैण्ड , लंगर सेवा , पानी सेवा , रोजे इश्नान सेवा , सफाई सेवा से निस्वार्थ भाव से समर्पित 45 सेवाभावी सदस्यो को सम्मानित किया गया । बाबा जी का अटूट लंगर का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण लोहे वाले, सह सचिव प्रवीण मित्तल, वीरेंद्र गोयल बब्बी भटवाले, सुरेश गर्ग, वेद भूषण , कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, डॉ बी.के. चावला , समाजसेवी सुमन चावला , बलविन्द्र गोयल, विजय बंसल (यूडी एस), हनुमानगढ़ उद्योग समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, रिंकू गर्ग, दर्शनलाल, दीपक गोयल, अमृत लाल ठेकेदार, विक्रम बंसल, पारस गर्ग, राजू प्लाईवाला सहित सैकड़ों की तादाद मे श्रद्धालू उपस्थित थे । मंच संचालन समिति सचिव मुकेश मित्तल ने किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।