श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति की बैठक आयोजित

0
147

हनुमानगढ़। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन मन्दिर प्रागंण में अध्यक्ष अश्विनी नारंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मन्दिर प्रागंण में बन रहे लंगर हॉल व सत्संग हॉल के विकास कार्याे के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति की उपसमिति नीलकंठ सेवा समिति में टाउन निवासी सुनील चुघ को सदस्य बनाया गया जिसमें समिति संरक्षक साहबराम करड़वाल द्वारा समिति की सदस्यता ग्रहण करवाई। सभी सदस्यों ने नये सदस्य सुनील चुघ का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर समिति संरक्षक साहबराम करड़वाल, समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग, उपसमिति अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव सुरेन्द्र गाड़ी, उपसमिति सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिड्ढ़ा, महावीर शर्मा, महेश लकेसर, अनिल शर्मा, चिमन मित्तल, रामचन्द्र बाघला, रोहिताश शर्मा, मैनेजर दौलतराम शाक्य व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।