श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों का किया अभिनंदन

0
110

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर 15 स्तिथ श्री महाकालेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा संचालित प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर में शुक्रवार को भगवान शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान शिक्षाविद भगवान दास गुप्ता, नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, जिला अहिंसा बोर्ड के सयोजक तरुण विजय, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, पार्षद गणपत पुरोहित, पार्षद सुनील अमलानी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज बड़सीवाल, जागिड़ समाज के जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद जांगिड़, डॉ देवीलाल वर्मा थे।

यजमानों ने पंडित बलवंत शर्मा के सानिध्य में विधिवत शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई और क्षेत्र के सुख समृधि व खुशहाली की कामना के लिए हवन यज्ञ किया। आयोजन समिति के सदस्य मनोज जांगिड़, टीकाराम पाल ओर विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त मंदिर 60 वर्ष पुराना है, श्रद्धालुओं के निरंतर सहयोग से उक्त मंदिर का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति सुमित रणवा ने कहां की शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ का मुख्य पर्व है। इस पर्व पर में भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं प्रगति की कामना करता हूं एवं मंदिर कमेटी को स्वस्थ करता हूं कि उन्हें भविष्य में अगर किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ेगी तो मैं हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता ने बताया कि उक्त मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भक्त सच्चे मन से आता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने समिति के समस्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा जो जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया है वह सराहनीय है।

जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय ने कहां की मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर के निर्माण में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे पूर्ण करवाने का हर संभव प्रयास रहेगा। कार्यक्रम के तहत मंदिर कमेटी द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर रामचन्द्र भाटी, शंकरलाल, गणपत पुरोहित, गोपाल पाल, ताराचंद राव, टिकाराम, मनोज जांगिड़, रूद्राश वर्मा, विक्रम पाल, विक्रम सिसंह, शम्भू प्रसाद, शिवम कुमार, लोकेश पाल, गोविदं पाल, वीरेन्द्र पाल, चंदन सिंह व अन्य श्रद्धालु व सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।