देव शयन ग्यारस पर श्री मागट देव माला जी की डूंगरी जयकारों से गुंजायमान हुई।

0
371

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के अरावली पर्वतमाला की श्रंखला में पहाड़ी पर जहाजपुर तहसील में चावडीया चौराया बारापाल पर स्थित डुंगरी पर मोटिस गोत्र मीणा समाज के कुलदेवता का परिवार भगवान श्री मागंट देव माला जी, भगवान देव देवनारायण एवं पिता सातु जी एवं धर्मपत्नी भटेडी रानी बहन सुंडा माताजी एवं छोछु राव भाट गुरु रावल जी महाराज की धूनी एवं भेरू नाथ बाबा के स्थान पर मोटिस गोत्र के मीणा समाज के श्रद्धालुओं और भक्तों ने आषाढ़ शुक्ल एकादशी देव शयन पर जयकारों के साथ विधिवत इत्र फूल माला अगरबत्ती दीपक से पूजा अर्चना की एवं विद्वान पंडित हरकचंद लालोदिया द्वारा कुलदेवता स्थान देवता मातेश्वरी शंकर भगवान पितर जुझार सती आदित की सात्विक पूजा एवं मंत्रोचार के साथ हवन संपन्न कराया एवं सकल कुलवंश में शांति संपन्नता और वैभव मान सम्मान जैसी कामना के साथ यज्ञ पुर की धरती में सहस्त्र आहुतियां प्रदान करवाई इस मौके पर मंदिर के पुजारी बंसीलाल मोटीस महावीर प्रसाद मोटीस फूली देवी वीर सिंह रणवीर सिंह लक्ष्मण आदि ने धार्मिक गतिविधियों में सहयोग प्रदान किया गौरतलब है कि लगभग 11सौ वर्ष पूर्व मीणा समाज का कुनबा एवं मोटिस गोत्र के आदि पुरुषों ने “बड़ा खेड़ा”ब्यावर अजमेर से यज्ञपूर चावण्डिया आ कर बसे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।