हनुमानगढ़। श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा 6 सितंबर रात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के लिए विशेष व आकर्षक झांकिया तैयार होगी और मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा। शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने पंडित ओमप्रकाश शास्त्री व आचार्य पारस शास्त्री के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया व ध्वजा लगाई गई। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि 6 सितंबर को समिति द्वारा भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा व 6 सितंबर को मंदिर प्रागंण में विशेष व आकर्षक झंाकिया सजेगी जिसमें विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण की संजीवनी झांकी होगी जिसमें वासुदेव जी भगवान श्रीकृष्ण को सिर पर रखकर जमुना पार करते, राक्षसी पूतना की 20 फुट की झांकी है । इस मौके पर समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, उपाध्यक्ष चिमन मित्तल, सचिव सुरेंदर गाड़ी, रामचंदर बाघला, सुरेश जेके,वीरेंदर गोयल बब्बी, मैनेजर दौलतराम शाक्य सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।