श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा

137

हनुमानगढ़। इस्कॉन हनुमानगढ़ द्वारा लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन बुधवार को इस्कॉन व लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के प्रतिनिधियों ने इस्कॉन हनुमानगढ़ में किया। इस्कॉन के प्रतिनिधियों ने बताया कि दूसरी बार इस्कॉन द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हनुमानगढ़ में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम तीन दिन तक टाउन श्रीगौशाला समिति के कामधेनु सत्संग हॉल में होगा।

उक्त कार्यक्रम में खास बात यह होगी कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था की जायेगी। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष व इस्कॉन सचिव मधुसुदन शर्मा ने बताया कि 6 सितम्बर को शाम 6 बजे भजन कीर्तन, कृष्ण जन्म कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 07 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मकथा के पश्चात श्रीराधाकृष्ण महाभिषेक, छप्पल भोग दर्शन, श्रीश्रीराधाकृष्ण दिव्य दर्शन, 08 सितम्बर को श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा, नंदोत्सव, गुरू पूजा व अन्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन होगा। क्लब के सदस्य राधाकृष्ण सिंगला व राजेश दादरी ने शहर के प्रत्येक व्यक्ति को उक्त कार्यक्रम में आंमत्रित करते हुए धर्मलाभ उठाने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।