कबूतर खाने के लोकार्पण के साथ धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर्व

0
260

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कबूतरखाने के लोकार्पण आयोजन के साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया।आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया।आयोजन की शुरूआत श्री श्री 108 श्री हरिदास जी महाराज के सानिध्य मे दीप प्रज्वलन तथा विद्वान पंडित श्री देव किशन शास्त्री ,श्री बलशाली बालाजी के पुजारी दीपक व्यास, गिरीश व्यास एवं मनोज शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण तथा हवन के साथ की गई , तत्पश्चात श्री श्री 108 श्री हरिदास जी महाराज द्वारा श्री कामधेनु बालाजी के अखंड दीप प्रज्वलित करने के साथ ही मंदिर परिसर मे तुलसी का पौधा लगाकर पक्षियों के लिए नवनिर्मित कबूतरखाने का लोकार्पण किया गया ।
उक्त आयोजन मे वार्ड संख्या 62 के पार्षद ओम पाराशर , नवनियुक्त पार्षदा मधु शर्मा,वार्ड संख्या 63 के पार्षद प्रत्याशी योगेश दाधीच, बसंत कुमार भट्ट, विश्व हिन्दू परिषद के नगर उपाध्यक्ष श्याम लाल ओझा, सत्यनारायण श्रोत्रिय, बाबू लाल गहलोत , राम स्वरूप जोशी, श्याम लाल शर्मा, अल्का जोशी , पवन विजयवर्गीय, सत्यनारायण मूंदडा , धाकड़ स्पोर्ट्स एकेडमी कोच एवं डायरेक्टर रमेश धाकड़, सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा, रामचंद्र मूंदडा, ओमप्रकाश लड्ढा, अनिल न्याति, कामधेनु बालाजी मित्र मंडल सदस्य उमा भट्ट, रेखा सोनी , तुलसी राम माली, भेरु माली, महेंद्र बागवान महावीर माली , श्याम लाल माली, मुकेश माली, हिम्मत मालिनी, नारायण माली, भेरू माली , कालू माली, देवी लाल माली, पूरण माली, नारायण माली , गणपत माली, नरेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र लोढा सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।