श्री कृष्ण क्लब 6 सितंबर को धूमधाम से मनाएंगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

0
126

हनुमानगढ़ ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्री कृष्ण क्लब की एक बैठक पुरानी नगरपालिका स्थित हनुमान मंदिर चोतीना कुआं हनुमानगढ़ टाउन में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्री कृष्ण भगवान से जुड़ी लीलाओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। व्यवस्थाओं को लेकर क्लब सदस्यों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को पूजन से किया गया मंत्रो चारण के बाद झण्डा रोपण किया गया इस अवसर पर डायरेक्टर विकास कुमार कश्यप , सचिव एडवोकेट राजन गाबा, प्रदीप शर्मा ,सुंदरलाल बंसल, प्रेम गोयल ,प्रेम पारीक ,छगन सेन, बबलू राजपूत , मनोज सैनी,पिंकू ,दीपक धुड़िया, बाबू कामरा,शिव जी देव,सोरभ ,जय देव,पवन,शुभम,पुजारी संजय शास्त्री ओम स्वामी संजय सेन प्रहलाद गुप्ता अनिल सेन आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।