श्री राम जन्मभूमि निर्माण प्रारम्भ दिवस पर धर्म ध्वजा फहराने एवं 501 दीपको से सजेगा श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर

0
864

शाहपुरा-स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे ध्वजा फहराने के साथ ही 501 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे ।
संस्थान के संस्थापक सदस्य एवं आयोजन संयोजक अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अति प्रतिक्षित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के शुभ अवसर पर सुखाडिया नगर में कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर कमिटी के सभी सदस्यो, हिन्दू धर्मावलम्बियों , भक्तगण एवं स्थानीय निवासियों मे अति उल्लास व्याप्त है और इस खुशी के अवसर पर सभी सदस्यो के सहयोग से ध्वज फहराने के साथ ही 501 दीप प्रज्वलन एवं महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर इसे एक त्यौहार के रूप मे मनाने का निर्णय किया है जिसके लिए सभी सदस्यो का दायित्व निर्धारित कर तैयारियां जोर शोर से पूरी की जा रही है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।