श्री झूलेलाल जन्मोत्सव 2025 हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

38

हनुमानगढ़। स्थानीय सिंधी समाज ने आज श्री झूलेलाल जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और समाज की एकता एवं परंपराओं को और अधिक सशक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक गणेश राज बंसल, माननीय जिला कलेक्टर कानाराम तथा माननीय पुलिस अधीक्षक अरशद अली उपस्थित रहे। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा इष्ट देव झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसके पश्चात ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजानचंद शिवनानी एवं श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति के बाबा साहिब गिरधारी लाल ककुवानी ने विधिवत पूजन और दीप प्रज्वलन किया। समाज के वरिष्ठजनों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजन अर्चन किया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजानचंद शिवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी समाज हर वर्ष चेटीचंड महोत्सव को बड़े श्रद्धा भाव और भव्यता से मनाता है। समाज के सभी प्रतिष्ठान इस दिन बंद रहते हैं ताकि समाजजन इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें। समाज के सहयोग से भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

रैली में श्रद्धालु झूलेलाल जी के जयकारे लगाते हुए पारंपरिक वस्त्रों में सजे दिखाई दिए। डांडिया नृत्य, लोकगीतों और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और अधिक रंगीन बना दिया। विशेष रूप से रायपुर, छत्तीसगढ़ से पधारे कटारिया ब्रदर्स एंड पार्टी तथा मास्टर सक्षम कटारिया ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर भक्ति गीतों एवं भजन संध्याओं का आयोजन चलता रहा, जिससे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव घनश्याम दास मेघवानी ने बताया कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज की एकता, संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज इस आयोजन के माध्यम से अपनी परंपराओं को जीवंत बनाए रखता है और आने वाली पीढ़ियों को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने आगामी वर्षों में भी इसी जोश और उमंग के साथ महोत्सव मनाने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।