हनुमानगढ़। टाउन के सेक्टर नंबर 3, वार्ड नंबर 37 में आज श्री गुरुनानक देव पार्क का शुभारंभ विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रिणवा, पार्षद मनोज बंसल,फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिगला, व्यापार मंडल शिक्षण समिति के सचिव विजय बंसल, पूर्व अध्यक्ष संतलाल जिंदल,बालकृष्ण गोल्याण,बलकरण सिंह ढिल्लो, अमित महेश्वरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व अनावरण पट्टी का शुभारंभ किया । इस मौके पर वार्डवासियों द्वारा जनप्रतिनिधि का सम्मान किया गया । वार्ड पार्षद मनोज बंसल ने बताया कि विधायक गणेश राज बंसल के निर्देशानुसार सभापति सुमित द्वारा लगभग 42 लाख रुपए की लागत से श्री गुरु नानक देव पार्क का जीर्णोद्वार, ओपन जिम एवं अन्य साज सामान का निर्माण करवाया ।
इससे पूर्व भी वार्ड में अमन वाटिका,सड़को व अन्य कार्य सभापति एवं विधायक द्वारा कराए गए । इस मौके पर विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि सभापति द्वारा वाक्य शानदार तरीके से श्री गुरु नानक देव पार्क का निर्माण करवाया है उन्होंने वार्डवासियों से अपील की है कि इस पार्क की एक विकास कमेटी बनाकर इनका रखरखाव करें,अब जिम्मेदारी वार्ड वासियों की खुद की है । इससे पूर्व उन्होंने वार्ड वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने 5 वर्ष पूर्व जो पार्षद नगर परिषद में चुन कर भेजे थे उन्ही की बदौलत शहर में विकास कार्य हुए हैं उन्ही विकास कार्यो को देखते हुए अपने मुझे 0 से 90 हजार वोटों से चुनकर राज्य सभा मे भेजा है,अब आने वाले नगर परिषद के वार्ड पार्षद के चुनाव में आप विकास का साथ देते हुए ऐसा बोर्ड का गठन करें कि आगे भी इसी प्रकार शहर का विकास होता रहे । सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि विधायक गणेश राज बंसल के दिखाएं पथ पर चलते ही नगर परिषद विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करवाए गए ।
जिससे शहर वासियों को विकास का लाभ लंबे समय तक मिल सके, उन्होंने उक्त विकास का श्रेय वार्ड पार्षद मनोज बंसल को देते हुए कहा कि पार्षद सक्रिय है इस कारण ही विकास कार्य उक्त वार्ड में हुए हैं । मनोज बंसल ने खुद अपनी उपस्थिति में पार्क का निर्माण विशेष रूप से गुणवता का ध्यान रखते हुए करवाया है, इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें व विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अशोक बंसल, विजय बंसल, बिट्टू गोयल, धर्मपाल बंसल, गौरी शंकर, गुरबूटा सिंह, गुरनाम सिंह ढिल्लों, परविंदर सिंह खोसा,इन्द्र पूनिया,राजेंद्र सिंह,तारीफ मोहम्मद,सुरेंद्र,साधुराम जांगिड़, गोपाल,राजेश दादरी, पवन ओझा आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।