श्री गौशाला सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, 14 मार्च को होगा विशाल होली महोत्सव

30

हनुमानगढ़। श्री गौशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक जंक्शन गौशाला में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 14 मार्च को होने वाले 14वें विशाल होली महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने की। अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का होली महोत्सव विशेष रूप से पारिवारिक माहौल को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की सबसे खास बात यह होगी कि रंग-गुलाल के साथ फूलों की आकर्षक होली खेली जाएगी, जिससे सभी लोग बिना किसी हिचक के इस आनंदोत्सव का हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए वृंदावन से विशेष रूप से राधा-कृष्ण की झांकी नृत्य प्रस्तुत करेगी, जिससे भक्तिमय वातावरण बनेगा। साथ ही, इस महोत्सव में कड़ी-चावल, पकौड़े, कॉफी जैसी स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है, जिससे आगंतुकों को पारंपरिक खान-पान का आनंद मिल सके। बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पॉपकॉर्न, शुगर कैंडी और जोकर की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि छोटे बच्चे भी इस उत्सव का पूरा आनंद उठा सकें। समिति ने बताया कि महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग होली खेलने की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी लोग सहज रूप से उत्सव में शामिल हो सकें। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है। इसके अलावा, गौशाला द्वारा पिछले 10 दिनों से गोबर के उपले पूजन हेतु बनाए जा रहे हैं, जिन्हें लेने के लिए शहर के विभिन्न कोनों से लोग गौशाला पहुंच रहे हैं। इस परंपरा को देखते हुए समिति ने विशेष तैयारियां की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री गौशाला सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं व नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में भाग लेने की अपील की, ताकि यह आयोजन और अधिक भव्य और सफल हो सके। इस मौके ओर सतपाल गर्ग, सुल्तान सहु, वीरेंदर गोयल बब्बी भटेवाले, मनीष बतरा, सौरभ जिंदल, राम कुमार, चिमन मित्तल, बब्बू, बंटी अग्रवाल, जयकिशन चावला व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।