श्री गौशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक आयोजित

0
131

हनुमानगढ़। श्री गौशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक मंगलवार को जंक्शन में अध्यक्ष इंद्र हिसारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 1008 श्री स्वामी गोविंदनंद जी महाराज के परम शिष्य 1008 ब्रह्मलीन श्री स्वामी महादेव जी महाराज के दसवीं पुण्यतिथि पर श्री अखंड रामायण एवं गीता पाठ एवं संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से तय किया गया कि 14 जून से 28 जून तक श्री अखंड रामायण एवं 701 गीता पाठ का आयोजन होगा। जिसमे शाम 7 बजे से संत प्रवचन व श्री भक्तमाल कथा का आयोजन होगा, जिसका वाचन श्री हरिदास जी महाराज करेंगे। इसी के साथ 21 जून से 28 जून तक संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसका वचन श्री दयानंद जी शास्त्री जी के मुखाबीन से होगा। उक्त आयोजन की तैयारी के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सोपी गई।

अध्यक्ष इंद्र हिसारिया ने बताया कि उक्त आयोजन के तहत बड़े-बड़े संत महात्मा गौशाला प्रांगण में आएंगे जिनके उचित रहने खाने पीने की व्यवस्था गोशाला द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में नित्य प्रात 8 बजे गीत एवं रामायण पाठ पूजन, दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा, शाम 7 बजे आरती एवं शाम 7 बजकर 30 मिनट से प्रभु इच्छा तक संत प्रवचन एवं श्री भक्त माल कथा का आयोजन होगा। उन्होंने समस्त शहरवासियो से अपील की है कि उक्त आयोजन में भाग लेकर धर्म लाभ कमाये। इस मौके पर गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, बीरबल जिन्दल, मनीष बत्तरा, शिवभगवान ढूढाणी, गोपाल जिन्दल, लवली चावला, सौरभ जिन्दल, मुकेश महर्षि, वीरेन्द्र गोयल बब्बी भट्टेवाले, अशोक लखोटिया, विजय जागिड़ व अन्य गौभक्त मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।