श्री गोशाला समिति करवायेगी 13 मार्च को भव्य लठमार होली का आयोजन

0
278
हनुमानगढ़। श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ की बैठक गुरुवार को जंक्शन श्री गोविंद गोधाम गोशाला में अध्यक्ष इंदर हिसारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हनुमानगढ़ में पहली बार लठमार होली के आयोजन पर चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष इंदर हिसारिया ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 मार्च को हनुमानगढ़ में भव्य लठमार होली का आयोजन किया जा रहा है जिसके पश्चात 18 मार्च को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलों की होली का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन के लिए विशेष रूप से दिल्ली वृंदावन से मशहूर डांस ग्रुप सनेजा द्वारा फूलों व सजावट का विशेष प्रबंध रहेगा। बैठक में सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में तय किया गया कि होली वाले दिन गौशाला में कड़ी कचोरी का प्रसाद तैयार किया जाएगा जो बाबा को भोग लगाने के पश्चात श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। अध्यक्ष इंदर हिसारिया ने बताया कि उक्त आयोजन श्रद्धालुओं की विशेष इच्छा से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में श्रद्धालुओं के बैठने की विशेष सुविधा की गई है। 13 मार्च को लठमार होली के साथ-साथ पान महोत्सव का भी शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण और राधा के जन्म स्थान बरसाना की लट्ठमार होली की तर्ज पर हनुमानगढ़ में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लठमार होली मनाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में हमारी परंपराओं व त्योहारों को जिंदा रखना है। इस परंपरा के बारे में कहा जाता है कि श्रीकृष्ण अपने सखाओं के साथ बरसाना होली खेलने आते थे। होली की मस्ती में राधा अपनी सखियों के श्रीकृष्ण और उनके साथियों पर डंडे बरसाती थीं। तभी से बरसाना में लट्ठमार होली की परंपरा चली आ रही है। गो सेवक वीरेंद्र गोयल बब्बी भट्टेवाले ने बताया कि उक्त आयोजन के लिए समस्त शहरवासियों में भारी उत्साह है और इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त गो भक्तों जुट चुके हैं। इस मौके पर मनीष बतरा, मुकेश महर्षि ,शिव भगवान ढुढाणी, बीरबल जिंदल, रघुवीर बंसल, लवली चावला, महावीर जांगिड़, विजय जांगिड़, सौरभ जिंदल, अशोक लखोटिया ,सुशील मोहता ,राजकुमार गोदारा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।