हनुमानगढ़। भीषण गर्मी के बीच निकट गांव हिरणावाली के अबोहर रोड बस स्टेण्ड पर श्री बालाजी सेवा समिति हिरणावाली द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस पुनीत कार्य में श्री बालाजी सेवा समिती हिरणावाली के सदस्यों व समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। युवाओं ने बस में सवार यात्रियों को मीठा पानी पिलाया। पानी पीकर बस यात्रियों को भी गर्मी से कुछ राहत मिली। समिति के सदस्य रामनिवास गोदारा ने बताया कि हर वर्ष गर्मी में उक्त छबील लगाई जाती है और समय-समय पर सालासर पैदल यात्रियों लिए 9 वर्षाे से भण्डारे व इस तरह के सामाजिक कार्य करती है ।भीषण गर्मी को देखते हुए मीठे पानी की छबील लगाई गई है।
जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इसके अलावा जल पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है और संस्था के साथ-साथ अन्य गांववासी इस पुनीत कार्य में आगे आए है। इस तरह के सेवा कार्याे में संस्था सदा आगे रही है। नौ बजे से छः बजे तक लगातार छबील चलती रही। ड्राइवरों ने भी बसें रोककर सहयोग दिया। जिससे पानी पिलाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। संस्था के द्वारा गांव के मन्दिर, स्कूल, कल्याण भूमि, आदि जगहों पर पौधारोपण कार्य भी किया गया है उक्त पेड़ पौधे हरे भरे खडे है।। आने वाली 6 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी संस्था पेड़ पौधे लगाने का कार्य करेगी ।। संस्था हर समय नया कीर्तिमान स्थापित करती है और आगे भी करती रहेगी।एक बार पुनः श्री बालाजी सेवा समिति पुरी टीम का धन्यवाद व आभार करती है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।