श्री अरोड़वंश युवा संघ का गठन, पुनीत चावला बने अध्यक्ष

0
203

हनुमानगढ़। जंक्शन के अरोड़वंश समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा हाउसिंग बोर्ड में बैठक का आयोजन दीपक जुनेजा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए श्री अरोड़वंश युवा संघ के गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमे सभी युवा कार्यकर्ताओं को समाज को आगे लाने एवम सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी सदस्यों द्वारा संघ की कार्यकारणी के विस्तार के लिए सर्वसम्मति दीपक जुनेजा को संरक्षक, पुनीत चावला को अध्यक्ष, सागर नागपाल व साहिल अरोड़ा को उपाध्यक्ष, रितेश अनेजा को सचिव, आकाश चावला को सहसचिव, शुभम चुघ व बंटी बवेजा को कोषाध्यक्ष, प्रशांत अंगी को प्रवक्ता, अनुज जुनेजा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। अध्यक्ष पुनीत चावला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी है मै उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज के युवाओं को एकजुट रखते हुए युवाओं के हितो की रक्षा करूगा। इस मौके पर सुनील जुनेजा, अनुज जुनेजा, तरुण गुम्बर ,अभय थरेजा , शुभम चुघ परवीन सेतिया ,प्रशांत अंगी ,सनी जग्गा ,विपिन जग्गा ,मनन धुड़िया,रविन्द्र धुड़िया एवम अन्य युवा साथी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।