30 जून से फिर शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

0
570

लाइफस्टाइल डेस्क: कोरोना के कारण 2 साल से बंद हुई अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू होने वाली है। अगर आप भी अमरनाथ यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें, इस साल यह यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है। कई लोगों को इस खबर को पढ़ने के बाद लग रहा होगा कि कोरोना की पांबदी हटने के बाद इस यात्रा के लिए अचानक से लोगों की भीड़ बढ़ेगी। तो ऐसे में सरकार की तरफ से क्या-क्या योजना की गई? तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

अमरनाथ जाने के लिए क्या करना होगा?

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। ध्यान दें, हर दिन केवल 20 हजार रजिस्ट्रेशन होंगे। हर यात्री को रजिस्ट्रेशन फीस के 100 रुपए लगेंगे।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करे?
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक या यस बैंक की किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर कराया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट की जरूरत होगी?
आवेदक को अपना आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और सरकारी अस्पताल से बनवाया गया हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।