श्रमदान कर दी अपनी सेवाएं

0
235

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में श्रमदान कर दी अपनी सेवाएं। पूर्व कोटड़ी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि नेहरू युवा संस्थान पारोली युवा मंडल सदस्यों द्वारा गणेश घाट स्थित श्री कृष्ण गौशाला में श्रमदान कर अपनी सेवाएं दी। धाकड़ ने बताया कि युवा मंडल सदस्य द्वारा समय-समय पर गौशाला में पौधारोपण, साफ सफाई ,पौधों को पानी देना आदि सेवाएं दी जा रही है। साथ ही युवा मंडल द्वारा लगाए गए विभिन्न स्थानों श्मशान घाट, बीड के बालाजी परिसर, गुहली माता मंदिर परिसर मैं पौधों को पानी पिलाने का कार्य भी युवा मंडल कर रहा है। इस दौरान दीपक पालीवाल, ओम प्रकाश धाकड़, सुनील धाकड़, राकेश, अतुल, त्रिलोक टेलर आदि ने सहयोग किया किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।