हनुमानगढ़। गुरुद्वारा भगत बाबा नामदेव जी में शहीदों की याद में 21 दिसम्बर से चल रहे सुखमनी साहिब पाठ का समापन मंगलवार को हुआ। दिनांक 21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सुखमणी साहिब महिला कमेटी द्वारा शहीदों को समर्पित सुखमनी साहिब के पाठ किये जा रहे थे जिनका समापन मंगलवार को किया गया जिसके पश्चात शाम 6 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक चार साहबजादे फिल्म दिखाई गई फिल्म समाप्ति उपरांत गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। फिल्म को देखने के लिये बच्चों के साथ साथ हर उम्र के व्यक्ति में भारी उत्साह था। प्रबंध समिति के मुख्य सेवादार सरदार मान सिंह ने बताया कि माता गुजर कौर व चार साहिबजादों के चल रहे शहीदी पर्व को समर्पित प्रबंध समिति द्वारा गुरुद्वारा साहिब में चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई ताकि युवा पीढ़ी को सिख इतिहास से अवगत करवाया जाए। सरबंसदानी दशमेश पिता साहिब गुरु गोबिंद सिंह की माता गुजर कौर व चारों साहिबजादों के शहीदी पर्व को समर्पित गुरुद्वारा साहिब में चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई ताकि सिख इतिहास की समाज को देन है उसके प्रति नौजवान पीढ़ी से अवगत करवाया जा सके। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।